मध्य प्रदेश रायसेन जिला के नवोदय विद्यालय वाली से चंद्र मोहन अहिरवार गुमशुदा लापता हुआ है परिवार के नागरिकों द्वारा बुधवार के दिन शाम कोपरिवार के नागरिकों ने बताया उदयपुरा में जानकारी देते हुए बताया है जिसको भी यह नजर आए उदयपुरा देवरी बरेली ववाडी में सूचना देकर जानकारी दे सकते हैं चंद्र मोहन गुमशुदा हुआ है परिवार के नागरिक जगह जगह सूचना दे रहे है।