गरोठ-उज्जैन फोरलेन पर आखिरकार टोल टैक्स शुरू कर दिया गया। क्षेत्रीय विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया ने टोल गेट पर विधिवत पूजा-अर्चना कर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर सुसनेर विधायक भेरूसिंह बापू, मैनेजर गौरव सिंह और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।135 किलोमीटर लंबे फोरलेन पर पहली बार वसूला जाएगा टोल