बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गरूईया गांव में भैंस द्वारा मिट्टी में गड्ढा करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी चले। जिसमें एक पक्ष से 14 वर्षीय सुशीला पुत्री सुंदर सिंह व 18 वर्षीय रमाशंकर पुत्र सुंदर सिंह घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्षी से 17 वर्षीय मोहित पुत्र श्रीपाल व 65 वर्षीय अमृती पुर्त्र रामपाल घायल हो गए।