जमानियां के उमरगंज गांव स्थित ईंट भट्ठे से 22 अप्रैल को छह बच्चे गायब हो गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मौके पर जांच कर मजदूरों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बच्चों का अब तक सुराग नहीं मिला है। परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। पुलिस टीमें तलाश में जुटी हैं।