खबर विकासखंड तारुन के साधन सहकारी समिति जाना बाजार की है, जहां पर पिछले हफ्तों से किसानों को बांटने के लिए आई 400 बोरी खाद में विवाद के चलते सिर्फ 150 बोरी ही बट पाई, ढाई सौ बोरी खाद बट ही नही पाई थी, तो वही 400 बोरी और खाद समिति पर आ गई, जिसे सचिव अवधेश कुमार वर्मा मंगलवार को वितरित करने की बात कह रहे हैं, तो वही दर्जनों किसान खाद के लिए परेसान है।