हरिजन बस्ती में ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर दबंग अवैध कब्जा कर बोर कराया। प्रशासन ने दो बार बुल्डोजर से कब्जा हटवाया, मगर वह पुनः कब्जा कर लेता है। ग्रामीणों का आरोप है कि बेखौफ उनके समाज के लिए सुरक्षित जमीन लग कब्जा करा गया। कब्जे से हरिजन समाज को जल संकट और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है।