बरोरह पंचायत अंतर्गत ग्राम तरौंची में बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को विद्युत विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान श्यामजी देवी, पति कृष्णा कुमार सिंह पर 11,890 रुपए का जुर्माना अधिरोपित करते हुए प्राथमिकी दोपहर 12 बजे दर्ज कराई गई। इसी क्रम में रामजी मिस्त्री पर 32,182 रुपए और मृत्युंजय पाठक पर 10,566 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।