युवक और घोड़े की ऐसी दोस्ती सामने आई है कि घोड़ा अपने मालिक को छोड़कर युवक से 3 किलोमीटर दूर महलगांव में उसके घर आ जाता है जबकि उसका मालिक थाटीपुर में रहता है यह एक नहीं दो बार हो चुका है युवक घोड़ा आने पर पुलिस को बाकायदा सूचना देता है बाद में पुलिस की मौजूदगी में उसके मालिक को सौंप देता है घोड़ा ऐसा क्यों करता है इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।