शुक्रवार को सुबह 6:00 मिली जानकारी के अनुसार देर रात की एक घटना है महिला ने जानकारी देते बताएं कि 3 दिन पहले भी उसके घर में चोरी हुई थी। और देर रात फिर चोरी हो गई उसके घर में बरसात का पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से अपने घर में ना रह कर साथ वाले घर में रह रही है। रात के समय कर रसोई का ताला तोड़कर सारे बर्तन चुरा ले गए।