हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ कला गांव में गैस से झुलसकर एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान उक्त गांव निवासी गंगोत्री देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि घर के कीचेन में पहले से ही गैस रिसाव कर रहा था. इसकी जानकारी उक्त महिला को नही थी. जैसे ही महिला किचन में जाकर माचिस जलाई, तभी आग की चपेट में आ गयी. फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजरत है.