बड़राव ब्लॉक के अहिरानी बुजुर्ग गांव में मुख्य मार्ग की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत की अनदेखी के बाद सोमवार की शाम 5 बजे स्वयं श्रमदान कर रास्ता दुरुस्त किया। दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर बड़े-बड़े गड्ढों को भर मिट्टी पटाई कर मार्ग को चलने लायक बना दिया।बताया गया कि यह इंटरलॉकिंग मार्ग 2012 में जिला पंचायत से बना था, जो अब पूरी तरह से गड्ढों में त