पिलानी में सोमवार देर रात दवा व्यवसाई और सोशल एक्टिविस्ट समुंदर सिंह शेखावत छापड़ा की स्कूटी को अज्ञात कैम्पर ने टक्कर मार कर गिरा दिया। समुंदर सिंह अपने मेडिकल स्टोर से 10:30 बजे भागीना रोड़ स्थित अपने घर जा रहे थे तभी रानीशक्ति मन्दिर के पास एक कैम्पर ने उन्हें टक्कर मार कर गिरा दिया। समुंदर सिंह ने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक कैम्पर को भगा ले गया।