लगातार हो रही बारिश से सम्राट अशोक सागर (हलाली डैम) में जलभराव तय सीमा से ऊपर हो गया है, डैम का जलस्तर 459.80 मीटर दर्ज किया गया, जबकि इसकी भराव क्षमता 252.13 एमसीएम के मुकाबले 263.50 एमसीएम हो चुकी है। यानी डैम 104.5 प्रतिशत तक भर चुका है। गुरुवार को डैम के कुल 5 गेटों में से 2 गेट आधा-आधा मीटर खोले गए थे, जिससे लगभग 77 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा था।