Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | May 28, 2025
बैंक मोड़ ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम जारी है जिसमें एक साइड से निर्माण कार्य चल रहा था दूसरी साइड से वाहनों का सिर्फ एक तरफ से आवागमन होना है लेकिन जनता ने प्रशासन के निर्देशों की आवेला करते हुए एक साइड से वाहनों का आना-जाना शुरू कर दिया जिसको जिसको लेकर के मंगलवार को शाम 7:00 बजे से कई घंटे तक जान की समस्या बनी रही पुलिस परेशान रही।