रेवाड़ी में HTET परीक्षा परिणाम से पहले बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन अनिवार्य बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए रेवाड़ी में लगी भीड़ एक केंद्र पर ही पांच महीने रखवाई गईरेवाड़ी में वेरिफिकेशन के लिए हिंदु स्कूल के हॉल में 5 मशीनें रखवाई गई हैं। जहां पर हजारों युवाओं की भीड़ लगी हुई है। बिना किसी सीरियल या सीरीज के वैरिफिकेशन कार्य चल रहा है।