अशोकनगर के नायर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात करीब 9:00 बजे तीन लोगों की बाइक सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों से टकरा गई जिसके कारण से नमक घायल हुए हैं इस घटना में 35 वर्षीय युवक लल्लू लोधी निवासी बेरखेड़ी बादाम लोधी उम्र 25 वर्ष एवं अनिल लोधी उम्र 20 वर्ष घायल है।