रायसेन जिले के बरेली बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया जब रॉयल कंपनी की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर बिजली की डीपी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीपी पूरी तरह धराशायी हो गई और इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गनीमत रही कि बस में उस समय कोई यात्री सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।