बाराबंकी पुलिस ने सीतापुर के दो अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दिनेश अवस्थी और मनोज अवस्थी रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के कितुरी गांव के निवासी हैं। दोनों ने 20 अगस्त को बड्डूपुर इलाके के रीवां सीवां बाजार स्थित जय मां ट्रेडर्स से एक लाख रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को टड़वा नानकारी गांव के पास से पकड़ा।