फतेहाबाद क्षेत्र में यमुना के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है पानी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार का सामान भी पानी में बहकर आ रहा है। जिसमें पेड़, झाड़ियां आदि शामिल हैं। बढ़ते जलस्तर के चलते खेतों में पानी घुस गया है । तहसीलदार बब्लेश कुमार ने ग्राम पारोली सिकरवार में यमुना नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया ग्रामीणों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।