दरअसल जलालाबाद थाना क्षेत्र की रामगंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कहरा गोटिया गांव के रहने वाले विष्णु के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि विष्णु बुधवार को दोपहर बाद उमरपुर गांव के पास नदी के किनारे भैंस को चराने के लिए गया था। इसी दौरान भैंस को निकलते समय वह नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब गया।