आजमगढ़ जनपद के फूलपुर क्षेत्र में ईशापुर ग्राम पंचायत के परिडाव गांव का एक सदियों पुराना मार्ग विवाद का कारण बना हुआ है। गाटा संख्या 99 में स्थित यह मार्ग पुरानी कोट किला के पूर्वी छोर से उत्तर-दक्षिण की ओर जाता है । नायब तहसीलदार राजाराम की देखरेख में इस मार्ग की नौवीं बार पैमाइश की गई। विवाद का कारण को नायब तहसीलदार की देखरेख में समाप्त कराया गया है ।