अमृतपुर कस्बे में थाना अध्यक्ष ने सर्दी नवरात्र को देखते हुए दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा पंडाल में पहुंचकर महिलाओं को जागरूक किया है और उन्हें बताया है कि आपके घर में गृह कलह या पति से मारपीट या रास्ते में कोई तक झांक करता है गलत तरीके से बात करता है तो आप उसे किस तरीके से निपटेगी तो उन्होंने बताया कि 112 10 90 1076 पर आप कॉल करेगी पुलिस तुरंत सहायता करेगी