पिपलौदा तहसील के मावता गांव के कारवेलिया बस्ती में सोमवार को 2:00 के आसपास एक मकान में लगी आग, आग को बुझाने के लिए पिपलौदा सहित जावरा से 2 फायर ब्रिगेट मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया बता दे की आग में हजारों का नुकसान होना बताया जा रहा है वह आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।