रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदना में हुई हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है बाबा की हुई मौत के बाद 13वीं के दिन नातिन की हुई मौत घटना के संबंध में मृतिका मान्या सिंह के चाचा अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नदना गांव निवासी मान्या सिंह उम्र 11 वर्ष को बीते 3 तारीख को सोते समय तड़के तकरीबन 4:00 जहरीले सर्पने काटदिया।