उज्जैन में बड़े पुल से नदी में बही कॉन्स्टेबल आरती पाल की कार मंगलवार शाम को घटनास्थल से 70 मीटर दूरी पर गड्ढे में मिल गई है। आरती पाल का शव भी कार के पिछले हिस्से में मिला है। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जिस पुल से कार गिरी थी, वहां से लगभग 70 मीटर आगे मिली है। हमारी पहली प्राथमिकता उनकी बॉडी को सुरक्षित बाहर निकालना है।गाड़ी लोकल गोताखोर मोहम्मद इरफान