भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गई. इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को प्रथम चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसको लेकर डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.