भिवानी की लेडी टीचर मनीषा मिस्ट्री मामले में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कोई भी बड़ा नेता शामिल पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनीषा पूरे प्रदेश की बेटी थी इसलिए उनकी संवेदनाएं उनके साथ है। उन्होंने कहा परिजनों के कहने पर सीबीआई को केस ट्रांसफर किया गया है।