आज रविवार को करीब 11 बजे रहिका प्रखंड के कनैल गाँव पिछले दो दिनों से हुई लगातार भारी बारिश से धान के फसल में अत्यधिक पानी लग जाने किसानों में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है। धान की कटाई होने से पहले ही भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। वहीं कुछ धान के पौधों में शीश निकलना शुरू ही हुआ था कि पानी में डूब गया है जिससे फसल का काफी नुकसान हुआ है।