रघुवंशी परिवार द्वारा सुभाष मार्ग पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया। कथा शुभारंभ सोमवार को लक्कड़दास मंदिर से कलश यात्रा निकाली, जिसमें मृदुला विनोदसिंह रघुवंशी सिर पर भागतव पौथी लेते हुए चले रहे थे। प्रतिदिन श्रद्धालु दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक पंडित दाऊदयाल मथुरा गोवर्धन वालों के मुखारविंद से प्रवचनों का लाभ उठा सकेंगे। कलश यात्रा में गोवर्ध