मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के उमेश राय के 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, काम की तलाश में पटना गया था। वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। बीते गुरुवार को ठेकेदार अमन भगत के साथ मजदूरी करने निकला था और शनिवार रात मां, बहन व पत्नी से आखिरी बार फोन पर बात हुई। रविवार सुबह से उसका फोन बंद था, जिसके बाद परिजन परेशान हो उठे।