भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बयान देते हुए कहा कि -मार्च 2024 में भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का fare collection टेंडर तुर्की की कंपनी "ASIS Elektronik" को दिया गया है। यह वही समूह है जिसकी एक शाखा "ASISGuard" वर्ष 2019 से तुर्की में ड्रोन निर्माण कर रही है और पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई कर रही है।