पिनाहट ब्लॉक के नगला भरी निवासी धर्मेंद्र सिंह का बेटा सत्यम (कक्षा 9), शुक्रवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। रोज की तरह ऑटो से भदरौली के गोपालपुरा मोड़ स्थित पूजा पब्लिक स्कूल पहुंचा, लेकिन घर नहीं लौटा। सीसीटीवी में वह स्कूल गेट तक जाता दिखा। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना पिढौरा में शिकायत दर्ज कराई थी।