मगरलोड क्षेत्र के ग्राम धनबुडा पहादा के जंगलों की ओर हाथी दिखाई दिया है जिसे लेकर उस क्षेत्र में लोगो को जाने के लिए मना किया जा रहा है वन अमला हाथी पर निगरानी रख रहा है आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से दो हाथी जिसे छोटा हाथी और बड़ा हाथी बोला जाता है वह केरेगांव के जंगलों की ओर विचरण कर रहा था।