चूरू में सोमवार को हुई तेज बारिश ने शहर के निचले इलाकों में हालात बिगाड़ दिए। कई जगहों पर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे स्कूली बच्चों, परीक्षार्थियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। झारिया मोरी क्षेत्र में चार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और तीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं।