समस्तीपुर के चकमहीसी थाना क्षेत्र में एक छात्रा बिजली के करंट से झुलस गई। घटना बेलसंडी वार्ड 10 की है। युवती की पहचान अरुण शाह की 18 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है।करिश्मा कक्षा 10 की छात्रा है। वह मवेशियों के लिए बेला चौर में घास काटने गई थी। इसी दौरान वह 11000 वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गई।