खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव के खुटहन वाया शाहगंज राजमार्ग पर संचालित एसएस कंम्यूनिकेशन की दुकान का शुक्रवार की रात शटर चांड़कर अज्ञात चोर भीतर रखा 19 पीस एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 1.47 लाख रुपए उठा ले गए। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर दुकान संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।