बताते चले की इतवार और सोमवार की देर रात लगभग 1:00 बजे। कछवा के आदर्श नगर पंचायत के पौराणिक भारत मिलाप उत्सव पूरे उत्सव श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया गया यह आयोजन कछवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में संपन्न हुआ। बूढ़े नाथ चौराहे पर भव्य मंच सजाया गया था जहां भगवान राम और भरत के मिलन का हृदय स्पर्शी दृश्य प्रस्तुत किया गया। भरत मिलाप में लाखों की भीड़ उमड़ी रही।