शनिवार को दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। इसी बीच आज बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब एनएचएम के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही एनएचएम कर्मचारी आक्रोशित हो उठे और थाने का घेराव करने पहुंच गए. घटना के बाद लोगों में बड़ा आक्रोश है.