गाड के ऊफान में ग्रामीणों की कृषि भूमि बही। तेज बारिश के कारण पापड़ गाड में आए उफान ने गंगोत्री हाईवे बने पुल को तो नुकसान पहुंचाया। लेकिन गाड के ऊफान में हुए भू कटाव ने क्यार्क गांव के लिए खतरा पैदा कर दिया। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। कहा कि गांव मेंं करीब 65 से अधिक परिवार निवास करते हैं।