रविवार को शाम 6 बजे महोत्सव समिति अध्यक्ष मोहन पाटनी ने बताया कि 28 अगस्त से 31 अगस्त तक पाटन-पाटनी में मां झूमाधुरी नंदाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य आकर्षण 31 अगस्त को पाटन-पाटनी और राइकोट महर से निकलने वाली मां भगवती की डोला रथ यात्रा होगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मां झूमाधुरी सहित गांव के मंदिर रंगोली से सजाए जा रहे हैं।