बुधवार को दोपहर करीब 12बजे रमकंडा प्रखंड कार्यालय में रमकंडा कलस्टर की सहिया से ग्रेडिंग के नाम पर सहिया साथी सीमा गुप्ता द्वारा पैसा वसूली के मामले की जांच हुई। रमकंडा बीडीओ संजय कोंगाड़ी की अध्यक्षता व चिकित्सा पदाधिकारी डा. असजद अंसारी सहित अन्य अधिकारी व मुखिया की उपस्थिति में सहिया से पैसा वसूली मामले की पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अधिकारीयों ने सहिया