कोतवाली सासनी पहुंचकर गांव समामई निवासी वादी सत्यप्रकाश पुत्र रामसिंह ने सूचना दी कि आरोपी सनी वादी की पुत्री को फोन करके परेशान करता था। आरोपी सनी ने वादी की बेटी के पास फोन करके बाहर मिलने का दबाव बनाया जिस कारण वादी की पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तहरीर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। जरेया मोड़ से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।