छिंदवाड़ा। जैन धर्म के पर्युषण पर्व के अवसर पर अनंत चतुर्दशी के दिन आज बुधवार दोपहर 3 बजे गोल पूरब समाज के कांच मंदिर जी गोलगंज में पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक पूजन किया गया।इस दौरान 108 कलशों से भगवान का अभिषेक करने का सौभाग्य मुकेश, राकेश, निलेश, बाहुबली रंग संसार परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं शांतिधारा का सौभाग्य छोटेलाल जैन, सुजीत संदेश, संयम संभव, संवेग,