पूरनपुर तहसील परिसर में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचते और जहां फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था तो है पर वहां हाल में कौई भी पंखा नहीं लगा है। जिसके चलते भीष्म गर्मी और तपती धूप में भी फरियादियों के लिए रखी कुर्सियों के पास पंखों की व्यवस्था नहीं है। फर्श पर बैठने पर मजबूर फरियादी।