राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 13 सिंतबर, 2025 को समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में होगी।