माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में पतरघट थाना द्वारा 01. भरत प्रसाद सिंह पे०-हरिवल्लव प्रसाद सिंह, सा०-गोलमा, 02. कुटूर सादा पे०-स्व०वेनी सादा, सा०-कपसिया, एवं 03. तसलीम मियाँ पे०-मो०अलीमियां, सा०-सखोरी, तीनो थाना-पतरघट, जिला-सहरसा को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।।