ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत सिमरिया के खिरवा टोला में उल्टी-दस्त की वजह से 25 वर्षीय महिला सुमन की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, सुमन की तबीयत कल सुबह से ही बिगड़ रही थी, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बीमारियां फैल रही हैं।