अलीराजपुर जिला शिक्षा कार्यालय मे DEO मेडम एवं ADPC महोदय के नेतृत्व में रक्तदान एवं सिकलसेल के प्रति जागरूकता हेतु शिविर का शनिवार शाम 4: 00 बजे तक आयोजित हुआ।सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 11 यूनिट रक्तदान किया, जीवन बचाने के इस पुण्यकार्य में ADPC श्री रामानुज शर्मा, DVC धर्मेद्र कटारा,गांधी फैलो ऋषभ कुमार,बल्ड बैंक आदि ने रक्तदान किया।