भक्ति, प्रेम और सौहार्द के संदेश के साथ रूपनगढ़ उपखंड व तहसील प्रशासन ने श्री वीर तेजाजी महाराज के सुरसुरा धाम तक भव्य पैदल यात्रा का किया आयोजन सोमवार रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी रूपनगर के सुरसुरा में ऐतिहासिक तेजाजी मेला मंगलवार को इस अवसर पर पैदल यात्रा के दौरान हाथों में तेजाजी महाराज के ध्वज थामे अधिकारी एवं कार्मिक जयकारों के साथ पहुंचे सुरसुरा धाम।