गुना कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर पकड़ कर 3 चोरी की बाइक बरामद की है। 3 सितंबर को थाना प्रभारी CPS चौहान ने बताया, 2 सितंबर को फरियादी शुभम ओझा पुरानी छावनी ने विंध्याचल कॉलोनी से बाइक चोरी की रिपोर्ट की। 2 सितंबर रात को आरोपी सोनू धाकड़ निवासी मोतीपुरा को गिरफ्तार किया। उसने लक्ष्मी पारदी हड्डी मिल के साथ बाइक चोरी स्वीकार की चोरी की 3 बाइक बरामद की है।